जुलाई 09, 2022

Navy Agniveer Recruitment 2022 | अग्निवीर SSR के लिए 2800 पदों भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया व योग्यता

Navy Agniveer Recruitment 2022 | अग्निवीर SSR के लिए 2800 पदों भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया व योग्यता
Navy Agniveer Recruitment 2022: नौसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया joinindiannavy.gov.in पर शुरू जल्द ही शुरू होने वाली है। उम्मीदवार जाकर 15 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे।


Navy Agniveer Recruitment 2022: अग्निपथ योजना (Agnipath Yojaja) के तहत नौसेना में अग्निवीर सीनियर सेकंडरी रिक्रूट (SSR) के 2800 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इंडियन नैवी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए 15 जुलाई 2022 से ऑनलाइन आवेदन का लिंक खुलेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 22 जुलाई तक ही आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जारी सूचनाओं/शर्तों को ठीक से पढ़ने के बाद आवेदन फॉर्म भरें। आगे देखिए आवेदन प्रक्रिया व अन्य जरूरी बातें-

अग्निवीर एसएसआर आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 15 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट - 22 जुलाई 2022

Agniveer SSR Eligibility :
नौसेना में दो तरह के अग्निवीरों की भर्तियां की जाएंगी। पहला है अग्निवीर एसएसआर यानी अग्निवीर सीनियर सेकंडरी रिक्रूटमेंट जिसमें 10+2 पास अभ्यर्थियों को  लिया जाएगा। अग्निवीर एसएसआर पद के लिए केवल साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।

नौसेना में अग्निवीरों की ट्रेनिंग के बाद नियुक्ति शक्तिशाली व आधुनिक एयरक्राफ्ट करियर, गाइडेड मिसाइन डिट्रायर जैसे बड़ से बड़े जहाजों व पनडुब्बियों में की जाएगी।

आयु सीमा-
नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती की आयु सीमा अन्य सेनाओं की तरह 17½ - 21 वर्ष है। लेकिन पहले बैच के उम्मीदवारों को दो साल की छूट देने का ऐलान किया गया है। यानी इस बार 23 वर्ष तक  के युवा आवेदन कर सकेंगे।


आवेदन प्रक्रिया : 
1-अग्निवीर एसएसआर भर्ती के लिए 15 जुलाई से वेबसाइट  www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
2-आवेदन शुरू करने से पूर्व 10वीं और 12वीं की मार्कशीट संदर्भ के लिए अपने हाथ में रखें। एक्टिव ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर भी रखें।
3-वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर अपनी ई-मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन कराएं। यदि पहले रजिस्ट्रेशन न कराया हो।
4- रजिस्टर्ड ईमेल आईडी के साथ लॉगइन कर "Current Opportunities" पर क्लिक करें।
5-  अब "Apply" बटन पर क्लिक कर पूरा आवेदन फॉर्म भरें।
6- जरूरी दस्तावेजों की स्कैन्ड प्रतियां व अच्छी क्वालिटी की फोटो अपलोड करें। ध्यान रखें फोटो का बैकग्राउंड नीला होना चाहिए।

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नेवी की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है।

अग्निवीर SSR की सैलरी:
अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हजार महीने सैलरी मिलेगी। दूसरे साल अग्निवीर की तनख्वाह बढ़कर 33 हजार, तीसरे साल 36,500 तो चौथे साल 40 हजार रुपये हो जाएगी। वेतन के अलावा हार्डशिव अलाउंस व अन्य भत्ते भी मिलेंगे। हालांकि इनकी सैलरी में से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30-30 फीसदी कटेगा। जैसे पहले साल में 30 हजार रुपये मिलने हैं। लेकिन इसमें से 21 हजार रुपये ही उसे दिए जाएंगे। बाकी 30 फीसदी यानी 9 हजार रुपये अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। इस फंड में इतनी ही राशि (9 हजार रुपये) सरकार भी डालेगी। चार साल पूरे करने के बाद अग्निवीर की तरफ से सेवा निधि फंड में 5.02 लाख और सरकार की तरफ से 5.02 लाख रुपये जमा कराए जा चुके होंगे। यानी चार साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज में 10.04 लाख रुपये जमा हो जाएंगे। अग्निवीर की सेवा से मुक्त किए जाने की तिथि तक कुल जमा राशि ब्याज समेत 11.71 लाख रुपये होगी। यह राशि सेवा निधि पैकेज के तौर पर मिलेगी। वहीं 25 फीसदी अग्निवीर जो सेना में आगे की सेवा के लिए रखे जाएंगे उन्हें सेना के किसी मौजूदा रैंक या ट्रेड में शामिल किया जाए। सेना में शामिल होने के बाद अभ्यर्थी को रैंक के हिसाब से वेतन व अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

तय शेड्यूल के अनुसार, नौसेना में अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा मध्य अक्टूबर में हो सकती है। वहीं मेडिकल टेस्ट और ज्वॉइनिंग 21 नवंबर 2022 को आईएनएस चिल्का (ओडिशा ) में होगी।

Navy Agniveer Recruitment 2022 | अग्निवीर SSR के लिए 2800 पदों भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया व योग्यता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin