सितंबर 20, 2018

बाल विकास Child psychology ) व सामान्य ज्ञान शिक्षक भर्ती परीक्षा व शिक्षक पात्रता परीक्षा(UPTET/CTET) हेतु उपयोगी

बाल विकास ( Child psychology ) शिक्षक भर्ती परीक्षा व शिक्षक पात्रता परीक्षा(UPTET/CTET) हेतु उपयोगी-

प्रश्‍न 1- शरीर मे सबसे लम्बी हड्डी का नाम क्या है।
उत्‍तर - फीमर जो जॉग मे होती है।
प्रश्‍न 2-शरीर मे सबसे छोटी हड्डी का नाम क्या है।
उत्‍तर - स्टेपीज जो कान मे होती है ।

प्रश्‍न 3 - शरीर मे सबसे मजबूत हड्डी का नाम क्या है।
उत्‍तर -पमण्डीवल जो जबडे मे होती है।
प्रश्‍न 4-जन्म के समय नवजात शिशु की त्वचा का रंग कैसा होता है।
उत्‍तर -हल्काम गुलाबी
नोट - 15 दिन के बाद त्वचा स्थाई रंग को प्राप्त कर लेती है।

प्रश्‍न 5-नवजात शिशु कितने घण्टे सोता है
उत्‍तर - 18 से 20 घण्टे किन्तु् वह हर 2 घंण्टे मे जागकर अपनी मासपेसियो को घुमाता है।

प्रश्‍न 6- बालक का विकास 6 बर्ष तक लगभग कितने प्रतिशत हो जाता है।
उत्‍तर - 90 प्रतिशत !

प्रश्‍न 7- बालक का विकास 10 वर्ष तक लगभग कितने प्रतिशत हो जाता है।
उत्‍तर - 95 प्रतिशत !

प्रश्‍न 8- बाल्य अवस्था में बालक की हड्डियॉ कितनी होती है।
उत्‍तर -बाल्य अवस्था में बालक की हड्डियों की संख्या 270 से 350 तक हो जाती है।

प्रश्‍न 9-नि:शुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार एवं अधिनियम 2009 का विस्तार किस राज्य मे नही हुआ ।
उत्‍तर - जम्बू कश्मी‍र !

प्रश्‍न 10 - शिक्षा का अधिकार 2009 के तहत निजी विद्यालय को कितने प्रतिशत सीट आरक्षित करना अनिवार्य होगा ।
उत्‍तर - 25 प्रतिशत !

प्रश्‍न 11- 11- 25 से कम बुद्धि वाला बालक क्या कहलाता है।
उत्‍तर - जड ।

प्रश्‍न 12-यौन, यदि समस्त जीवन का नही तो किशोरवस्था का अवश्य ही मूल तत्व है। यह किसने कहा।
उत्‍तर -रॉस ने ।

प्रश्‍न 13-कुशाग्रबुद्धि अथवा प्रतिभावन बालक वह है जो निरन्तर किसी भी उचित कार्यक्षेत्र में अपनी अद्भुत कार्यकुशलता अथवा प्रवीणता का परिचय देता है। यह कथन किसका है।
उत्‍तर - हैविंग्हर्स्ट ।

प्रश्‍न 14- पिछडा बालक वह है जो अपने अध्ययन के मध्यकाल में अपनी कक्षा का कार्य, जो उसकी आयु के अनुसार एक कक्षा नीचे का है करने मे असमर्थ रहता है यह किसने कहा ।
उत्‍तर -सिरिल बर्ट ने ।

प्रश्‍न 15-समस्यात्मतक बालक उन बालकों के लिये प्रयोग किया जाता है जिनका व्यवहार अथवा व्‍यक्तित्व‍ किसी बात मे गम्भीर रूप से असमान्य होता है। यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है।
उत्‍तर -वेलेन्टाइन ।

प्रश्‍न 16- वह बालक जो समाज द्वारा स्वीकृत आचरण का पालन नही करता अपराधी कहलाता है यह किसने कहा।
उत्‍तर - हीली ने ।

प्रश्‍न 17-बुद्धि के किस सिद्धान्त को बालू का ढेर कहा जाता है।
उत्‍तर - बहुतत्व सिद्धान्त को ।

प्रश्‍न 18- व्यक्ति के चेहरे को देखकर उसकी बुद्धि का पता लगाया जा सकता है। यह कथन किसका है
उत्‍तर - लेवेटर का ।

प्रश्‍न 19- वे शिक्षार्थी जो संवृद्ध ज्ञान और शै‍क्षणिक दक्षता को । हार्दिक इच्छा प्रदर्शित करते है । उनके पास होता है।
उत्‍तर -निष्पादन उपागम अभिविन्यास ।

प्रश्‍न 20-प्रतिभाशाली बालक वह है जो अपने उत्पा‍दन की मात्रा दर तथा गुणवत्ता् में विशिष्ट होता है। यह कथन दिया गया है।
उत्‍तर -टर्मन एवं ओडन द्वारा ।

प्रश्‍न 21-12 वर्ष तक के बालक के मतिष्क का भार कितना होता है ।
उत्‍तर - लगभग 1260 ग्राम जबकि एक स्वास्‍थ्‍य मनुष्य के मतिष्क का भार 1400 ग्राम होता है।

प्रश्‍न 22-मनुष्य के शरीर में कितनी हड्डियॉ होती है।
उत्‍तर - 206 हड्डियॉ होती है। जबकि बालक के जन्म के समय बालक में 270 हड्डियॉ होती है एवं बाल्य अवस्था में बालक ही हड्डियॉ 350 होती है।
प्रश्‍न 23-बालक के विकास की दशा कैसी होती है।
उत्‍तर - सिर से पैर की ओर । ( इसे केन्द्रा से बाहर की ओर ) और ( सामान्य से विशिष्टा की ओर ) भी कहते है।
प्रश्‍न 24-विश्लेषणात्मक मनोविज्ञान के जनक कौन है।
उत्‍तर - सिंगमडफ्रायड ।
प्रश्‍न 25-तूफान की अवस्था किसे कहा जाता है।
उत्‍तर - किशोर अवस्था् को ।
प्रश्‍न 26-किशोर अवस्था् को तूफान अवस्था किसने कहां ।
उत्‍तर -स्टेनले हाल ।
प्रश्‍न 27-नैतिक विकास का सिद्धान्त किसने दिया।
उत्‍तर - कोहलवर्ग ने ।
प्रश्‍न 28-मूल प्रवृत्ति का सिद्धान्त किसने दिया।
उत्‍तर -मैक्डूनल ( 14 मूल प्रवृतियां बताई ) ।
प्रश्‍न 29-संवेग क्या् है
उत्‍तर - मन की उत्तेजित दशा को संवेग कहते है जैसे – क्रोध , खुशी
प्रश्‍न 30-व्यक्तित्व का स्व: सिद्धान्त किसने दिया।
उत्‍तर - कार्लरोजर ने !
प्रश्‍न 31-वह स्तर जिसमें बच्चा् किसी वस्तु एवं घटना के बारे में तार्किक रूप से सोचना शुरू करता है उसे कौन सी अवस्था कहा जाता है ।
उत्‍तर -मूर्त क्रियात्मक अवस्था ।
प्रश्‍न 32-सृजनात्मकता मुख्य रूप से किस से सम्बन्धित है।
उत्‍तर -अपसारी चिन्त‍न से ।
प्रश्‍न 33-चिन्तन अनिवार्य रूप से क्या है।
उत्‍तर -संज्ञानात्मक गतिविधि ।
प्रश्‍न 34-किसी बालक में चिन्तन की योग्यता उसके सफल जीवन का मूल आधार है। यह कथन किसका है।
उत्‍तर -क्रो और क्रो का ।
प्रश्‍न 35-चिन्तन की दृष्टि से किसी बच्चे में सर्वश्रेष्ठ चिन्तन है। तो उसे क्या कहेगे ।
उत्‍तर -तार्किक चिन्तन ।
प्रश्‍न 36-पियाजे के अनुसार किसी बालक में तार्किकता का अभाव किस आयु तक होता है।
उत्‍तर -सात वर्ष तक ।
प्रश्‍न 37-किसी बच्चे के चिन्तन में आयु के बढने के साथ – साथ किसकी प्रधानता बढती है।
उत्‍तर -तर्क की ।
प्रश्‍न 38-जन्म के बाद किसी बालक में चिन्तन का विकास कब प्रारम्भ होता है।
उत्‍तर -दो वर्ष की आयु के बाद ।
प्रश्‍न 39-किसी छात्र का बौद्धिक विकास शारीरिक विकास तथा संवेगात्मक विकास उसकी विकास की प्रक्रिया का कौन सा कारक है।
उत्‍तर -आन्‍तरिक कारक ।
प्रश्‍न 40-माता – पिता से सन्तनों को प्राप्त होने वाले गुणों को कहते है।
उत्‍तर -वंशानुक्रम ।

बाल विकास Child psychology ) व सामान्य ज्ञान शिक्षक भर्ती परीक्षा व शिक्षक पात्रता परीक्षा(UPTET/CTET) हेतु उपयोगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Auditor