भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इंडियन नेवी इस भर्ती के माध्यम से नाविक के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का सिर्फ 10वीं पास होना जरूरी है इसके साथ ही उन्हें म्यूजिक का भी ज्ञान होना चाहिए. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
चयनित उम्मीदवारों को 1 साल तक प्रशिक्षण अवधि के दौरान 14,600 रुपए की सैलरी मिलेगी जबकि उसके बाद रक्षा वेतन मैट्रिक्स के अनुसार ₹ 21,700 से ₹ 69, 100 का वेतनमान मिलेगा. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा मौका है.
● पद के नाम
इंडियन नेवी ने नाविक (Sailor Entry for MR -02/2018 Batch) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं.
● पदों की संख्या
भारतीय नौसेना ने रिक्त पदों के संख्या की जानकारी नहीं दी है.
● योग्यता
उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना अनिवार्य है इसके साथ ही म्यूजिक इंस्टूमेंट का भी नॉलेज होना चाहिए.
● शारीरिक योग्यता
उम्मीदवारों को 1.6 KM की दौड़ 7 मिनट में पूरी करनी होगी, 20 स्क्वाट अप और 10 पुश-उप करना होगा. इसके साथ ही न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी
होनी चाहिए.
● आयु सीमा
उम्मीदवारों का जन्म 01 अक्टूबर 1993 से 30 सितंबर 2001 के बीच होना चाहिए (दोनों तिथियां सम्मिलित)
● आवेदन शुल्क
सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 60 रुपए आवेदन शुल्क देना है.
● चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
● वेतनमान
उम्मीदवारों को 1 साल तक प्रशिक्षण अवधि के दौरान 14,600 रुपए की सैलरी मिलेगी जबकि उसके बाद रक्षा वेतन मैट्रिक्स लेवल-3 के अनुसार ₹ 21,700 से ₹ 69,100 का वेतन प्रतिमाह मिलेगा.
● ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर लॉग-इन कर अप्लाई कर सकते हैं.
● महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 27 मई 2018 है.उम्मीदवार 14 मई से आवेदन कर सकते हैं
Preliminary Screening टेस्ट की तिथि 09 से 13 जुलाई 2018 निर्धारित है.