ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) ने बड़ी संख्या में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. ESAF इस भर्ती के जरिए ब्रांच हेड, असिस्टेंट ब्रांच हेड, सेल्स ऑफिसर, रिलेशनशिप ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी. विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग निर्धारित की गई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.
बैंक में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह शानदार अवसर है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2018 तक ESAF बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन(GD) में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
● पद का नाम
ब्रांच हेड / मैनेजर (BM), असिस्टेंट ब्रांच हेड(ABM), सेल्स ऑफिसर, रिलेशनशिप ऑफिसर (PR), क्रेडिट ऑफिसर और सेल्स ऑफिसर-ट्रेनी
रिक्त पदों की कुल संख्या
ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक ने कुल 3000 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है.
पदों का विवरण
ब्रांच हेड / मैनेजर: 220 पद
असिस्टेंट ब्रांच हेड: 220 पद
सेल्स ऑफिसर-रिटेल एसेट्स और लायबिलिटी: 1500 पद
रिलेशनशिप ऑफिसर : 400 पद
क्रेडिट ऑफिसर:100 पद
सेल्स ऑफिसर-ट्रेनी: 560 पद
शैक्षणिक योग्यता
ब्रांच हेड के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है और बैंकिंग में ब्रांच हेड के रूप में कम से कम आठ वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
असिस्टेंट ब्रांच हेड: मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट तथा बैंकिंग में असिस्टेंट ब्रांच हेड के रूप में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.
सेल्स ऑफिसर-रिटेल एसेट्स और लायबिलिटी: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट और सेल्स में तीन वर्ष का अनुभव होनी चाहिए.
● आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है.
● आवेदन शुल्क
सभी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी है.
● ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार ESAF की ऑफिशियल वेबसाइट esafbank.com/career पर लॉग-इन कर आवेदन कर सकते हैं.
● चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन में उनके प्रदर्शन और मेरिट के आधार पर किया जाएगा.
● जॉब लोकेशन
चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग केरला राज्य और अन्य जगहों पर स्थित बैंक ब्रांच में की जाएगी.
आवेदन की आखिरी तारीख
उम्मीदवार 21 मई 2018 तक रजिस्ट्रेशन कर अप्लाई कर सकते हैं.