अक्तूबर 01, 2017

SSC,UPSSC व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

●सातवी सदी के प्रारम्भ में किस शैव-संत ने सर्वप्रथम तमिल साहित्य के लिए संगम शब्द का प्रयोग किया ? ----> तिरुनावुक्कारासु नय

● ( अप्पार) इबादतखाना के विषय में आप क्या जानते है ? ----> अकबर द्वारा निर्मित एक भवन जहा वह विभिन्न धर्मो के विद्वानों के साथ चर्चा करता था

●वह चालुक्य राजा कौन था, जिसने हर्षवर्धन को नर्मदा नदी के तट पर पराजित किया ? ----> पुलकेशिन - II विजय नगर साम्राज्य की

●प्रशासनिक व्यवस्था में 'शिष्ट' क्या था ? ----> भू-राजस्व.

● किस दिल्ली सुल्तान ने घोषणा की थी "राजा का कोई सगा-सम्बन्धी नहीं होता" ? ---->अल्लाउदीन खिलजी.

●सम्राट हर्षवर्धन ने दो महान धार्मिक सम्मेलनों का आयोजन किया था ? ----> कन्नौज तथा प्रयाग में.

●दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों में से कौन -नहर प्रणाली का जनक माना जाता है ? ----> फिरोज तुगलक

● माउंटआबू के दिलवाडा के मंदिर किस स्थापत्य-कला की उच्चकोटि के नमूने है ? ----> भारत के जैन जैन स्थापत्य-कला.

●1793 में किसने राजधानी दिल्ली के निवासियों का कत्ले-आम का हुक्म दिया ? ----> नादिरशाह

●प्रसिद्ध ग्रन्थ 'ललित विस्तार' का सम्बन्ध किस धर्म से है ? ----> बौद्धधर्म से.

SSC,UPSSC व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Unknown