अक्टूबर 05, 2016

सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के 157 पदों पर होगी भर्ती,

लखनऊ ।शासन ने प्रदेश के 7 जिला सहकारी बैंकों में श्रेणी-चार के 157 पदों पर नियमित नियुक्ति करने की मंजूरी दे दी है।

प्रमुख सचिव सहकारिता किशन सिंह अटोरिया की ओर से बुधवार को जारी शासनादेश के अनुसार जिला सहकारी बैंक लखनऊ में श्रेणी-चार के 18 पदों, रायबरेली में 28 पदों, कानपुर में 36, फतेहगढ़ में 11, बाराबंकी में 22, उन्नाव में 20 व अलीगढ़ में 22 पदों पर नियुक्ति करने की स्वीकृति दी गई है।

इन बैंकों में रिक्त 157 पदों व जिला सहकारी बैंक मऊ में श्रेणी-चार के रिक्त 14 पदों को आउट सोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने पर 15 मार्च 2012 को रोक लगा दी गई थी। अब शासन ने यह रोक हटा ली है।

इसके साथ ही यह शर्त भी जोड़ी गई है कि नियमित नियुक्ति के कारण आने वाले व्ययभार को संबंधित संस्था द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा। राज्य सरकार कोई भी व्यय भार वहन नहीं करेगी।

सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के 157 पदों पर होगी भर्ती, Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Editor