लखनऊ, प्रमुख संवाददाता, निकायों में 40 हजार संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए तय समय में भेजे गए आवेदन देर से मिलने पर भी स्वीकार किए जाएंगे।
सचिव नगर विकास श्रीप्रकाश सिंह ने नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिए हैं। ऐसे आवेदन अगर वापस भी कर दिए गए हैं तो विज्ञापन निकाल कर उसे तीन दिन तक स्वीकार किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की घोषणा के अनुसार नगर निगम, पालिका परिषद व नगर पंचायतों में 40,000 संविदा सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे।
आवेदन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद भी कुछ निकायों में अभी भी आवेदन पत्र डाक से मिल रहे हैं, जिसे वापस किया जा रहा है। नगर विकास विभाग को ऐसे आवेदन वापस किए जाने की जानकारी मिली है।
सचिव नगर विकास विभाग ने कहा है कि डाक के माध्यम से अंतिम तिथि समाप्त होने से पूर्व भेजे गए आवेदन पत्रों को निकायों में स्वीकार किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि किसी निकाय में यदि ऐसे आवेदन पत्र लौटा दिए गए हैं, तो अखबारों में सूचना देकर उसे तीन दिन के अंदर वापस लिया जाएगा। निकायों में इसके लिए अलग से काउंटर भी खोले जाएंगे।