Agniveer Yojna | How to Apply Online अग्निवीर : जानिए कैसे करें आवेदन, क्या-क्या दस्तावेज जरूरी
ये प्रमाणपत्र हैं जरूरी
● शैक्षिक प्रमाणपत्र (10वीं/12वीं)
● एनसीसी या आईटीआई या अन्य टेक्निकल डिप्लोमा
● 20 पासपोर्ट साइज फोटो
● आवास प्रमाणपत्र
● जाति प्रमाणपत्र
● धार्मिक प्रमाणपत्र
● स्कूल से जारी चरित्र प्रमाणपत्र
● सरपंच, निगम से जारी चरित्र प्रमाणपत्र
● सिंगल बैंक अकाउंट नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड
● अविवाहित होने का प्रमाणपत्र
● पुलिस से जारी चरित्र प्रमाणपत्र
● निवास प्रमाणपत्र
मेरठ : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) मेरठ समेत प्रदेश के अन्य भर्ती कार्यालयों की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। सभी भर्ती कार्यालयों की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली की संभावित तारीख भी घोषित कर दी गई है। प्रदेश में मेरठ समेत सात भर्ती कार्यालयों की ओर से सात शहरों में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन होगा। आवेदन प्रक्रिया की शर्ते सभी में लगभग एक जैसी है।
अग्निवीर भर्ती रैली में जो भी भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें सेना भर्ती की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। अग्निवीर भर्ती रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई 2022 से शुरू हो गई है। मुजफ्फरनगर भर्ती रैली के लिए पांच जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी तरह बरेली और आगरा भर्ती कार्यालयों से भी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश में महिला अग्निवीर भर्ती रैली केवल लखनऊ में आयोजित होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
एआरओ मेरठ की ओर से जारी सूचना के अनुसार ये भर्ती अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर होगी। भर्ती रैली चौधरी चरण सिंह स्टेडियम मुजफ्फरनगर में होगी। मुजफ्फरनगर की अग्निवीर भर्ती रैली में मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद मंडल के 12 जिलों के युवा भाग ले सकते हैं।
यूपी-उत्तराखंड में कब कहां होगी भर्ती
मेरठ क्षेत्र मुजफ्फरनगर (20 सितंबर से 10 अक्तूबर)
बरेली क्षेत्र फतेहगढ़ (19 अगस्त से 15 सितंबर)
आगरा क्षेत्र आगरा (20 सितंबर से 10 अक्तूबर)
लखनऊ क्षेत्र कानपुर (20 अक्तूबर से 10 नवंबर)
अमेठी क्षेत्र फैजाबाद (16 नवंबर से 05 दिसंबर)
वाराणसी क्षेत्र वाराणसी (16 नवंबर से 05 दिसंबर)
लैंसडाउन क्षेत्र कोटद्वार (19 से 31 अगस्त)
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़/चंपावत ( 05 से 12 सितंबर)
अल्मोड़ा रानीखेत (20 से 31 अगस्त)
यूपी/उत्तराखंड के महिला भर्ती रैली लखनऊ (30 नवंबर से 10 दिसंबर)
20 सितंबर से भर्ती मुजफ्फरनगर में शुरू