Sewayojan News | रोडवेज में 3000 संविदा बस कंडक्टरों की भर्ती होगी
लखनऊ। उप्र. राज्य सड़क परिवहन निगम 3000 संविदा पर बस कंडक्टरों की भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए प्रदेश भर के क्षेत्रीय अफसरों को मंजूरी दे दी गई है। भर्ती प्रक्रिया जेम पोर्टल के जरिए होगी। जिसमें महीने में कम से कम 5000 किलोमीटर बस संचालन करने वाले संविदा कंडक्टरों को एक रुपये 59 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से हर महीने भुगतान किया जाएगा। अभ्यार्थियों की शैक्षित योग्यता इंटरमीडियट के साथ थ्री सी प्रमाण पत्र होना जरूरी है।