उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग : असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के शेष 27 विषयों के साक्षात्कार की तिथि घोषित : assistant professor recruitment 2022
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने बुधवार को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के शेष 27 विषयों के साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी है।
आयोग के पोर्टल और वेबसाइट पर तिथि और विषय के मुताबिक अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक अपलोड कर दिए गए हैं। इससे पहले आयोग हिंदी समेत 20 विषयों के इंटरव्यू की तिथि घोषित कर चुका है। हिंदी के साक्षात्कार 9 मार्च से शुरू हो गए हैं।
आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के विभिन्न विषयों के लिए तीन चरणों में 28 में अक्तूबर, 11 और 28 नवंबर को लिखित परीक्षा संपन्न कराई थी। परीक्षा के बाद आयोग ने उत्तर कुंजी जारी कर आपत्तियां लीं