सितंबर 29, 2018

सामान्य विज्ञान सुपर 30 प्रश्नोत्तरी - UPTET, CTET व अन्य सभी परीक्षाओं हेतु उपयोगी

1. चाय में कौन-सा उत्तेजक विद्यमान रहता है?
उत्तर → कैफीन
2. क्लोरो-फ्लोरो कार्बन को किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर → फ्रेआॅन
3. एक मात्र अम्ल जो स्वर्ण को घोलता है?
उत्तर → एक्वा रेजिया
4. आधुनिक परमाणु सिद्धांत का प्रणेता माना जाता है?
उत्तर → जॅान डॅाल्टन को
5. फाइलेरिया रोग किसके कारण होता है?
उत्तर → कृमि
6. लोलक का संचलन क्या कहलाता है?
उत्तर → दोलन गति
7. वायुमंडल में उपस्थित कुल गैसों का कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है?
उत्तर → 78%
8. किसका प्रयोग चिकित्सक रोगियों की जांच में करते है?
उत्तर → स्टेथोस्कोप
9. मानव मूत्र होता है?
उत्तर → अम्लीय
10. खट्टे फलों में होता है?
उत्तर → साइट्रिक अम्ल
11. कार्य की इकाई है?
उत्तर → जूल
12. सेब को दाँतों से काटने के लिए किस प्रकार के दाँतों का उपयोग होता है?
उत्तर → कृन्तक
13. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
उत्तर → अवतल लेंस
14. मानव शरीर में सबसे बड़ी धमनी है?
उत्तर → महाधमनी
15. सौर प्रणाली में सबसे बड़ा प्राकृतिक उपग्रह है?
उत्तर → गैनीमीड
16. कौन-से दो रंगों को मिश्रित करने से हरा रंग तैयार होता है?
उत्तर → नारंगी और बैंगनी
17. RNA का अभिप्राय है?
उत्तर → Ribo Nucleic Acid
18. मलेरिया संबंधित है?
उत्तर → ज्वर से
19. रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है?
उत्तर → इन्सुलिन
20. कैल्शियम हाइड्रॅाक्साइड का प्रयोग करके मोर्टार के प्लास्टर का निर्माण किया जाता इसे किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर → चूना जल
21. प्रकाश संश्लेषण में सहायक, पत्तियों के हरे पदार्थ को क्या कहते है?
उत्तर → क्लोरोफिल
22. पीतल हवा में किस गैस की उपस्थिति के कारण बदरंग हो जाता है?
उत्तर → ऑक्सीजन
23. ‘बार’ किसकी इकाई है?
उत्तर → वायुमंडलीय दाब
24. समतल दर्पण की नाभिक कितनी होती है?
उत्तर → अनन्त
25. ध्वनि की प्रबलता किस पर निर्भर करती है?
उत्तर → आयाम
26. चेचक होने की वजह है?
उत्तर → वायरस
27. प्रतिरोध की SI इकाई है?
उत्तर → ओम
28. सबसे व्यस्त मानव अंग है?
उत्तर → दिल
29. बेकरी में साधारण तथा उपयोग किये जाने वाला बेकिंग सोडा वास्तव में है?
उत्तर → सोडियम बाइकार्बोनेट
30. आनुवंशिकता की इकाई है?
उत्तर → जीन
31. आनुवंशिकता के नियम की खोज किसने की?
उत्तर → ग्रेगरी जॉन मेंडल

सामान्य विज्ञान सुपर 30 प्रश्नोत्तरी - UPTET, CTET व अन्य सभी परीक्षाओं हेतु उपयोगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin