मई 13, 2018

BECIL में सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने कई पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं. BECIL इस भर्ती के जरिए  टेक्नीशियन, कैमरामैन सहित अन्य पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है. योग्य युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है. इच्छुक उम्मीदवार 21 मई 2018 तक विभाग के पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं.

पदों के नाम

प्रोडक्शन मैनेजर, कैमरा मैन, वीडियो स्वीचर ऑपरेटर, ऑडियो मिक्सर ऑपरेटर और टेक्निशियन
रिक्तियों का विवरण एवं योग्यता
प्रोडक्शन मैनेजर - 01 पद
योग्यता: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मास कम्यूनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके साथ ही अभ्यार्थी के पास कम से कम 2 साल का अनुभव होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को  25,000 रूपये का मासिक वेतन मिलेगा.
कैमरा मैन और वीडियो स्वीचर ऑपरेटर (स्किल्ड) - 04 पद
योग्यता - अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था से सिनेमेटोग्राफी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया या इलेक्ट्रॉनिक्स में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा पास होना चाहिए इसके साथ ही कैंडिडेट्स को कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए. मासिक वेतन 20,000 रूपये प्रति महीना मिलेगा.

ऑडियो मिक्सर ऑपरेटर (स्किल्ड) - 02 पद
योग्यता - अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था से सिनेमेटोग्राफी, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, म्यूजिक या ऑडियो इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या डिप्लोमा पास होना चाहिए. अभ्यार्थी के पास कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए. वेतन 20,000 रूपये मासिक मिलेगा.
टेक्निशियन (सेमी-स्किल्ड) - 03 पद
योग्यता - अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्था से इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स में आईटीआई पास होना चाहिए और कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए. चयनित उम्मीदवारों को 17,000 रूपये प्रति महीना वेतन मिलेगा. 23 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क 
सामान्य और ओबीस वर्ग के अभ्यार्थियों को  500 रुपए का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा और ST/SC/PHD उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी.
आवेदन की आखिरी तारीख
इच्छुक उम्मीदवार 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के साथ  दो पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ और अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स नीचे दिए विभाग के पते पर भेज दें.
Broadcast Engineering Consultants India Limited, Regional office (Ro), #162,1st Cross, 2nd Main, AGS layout, RMV 2nd stage, Bangalore-560094

BECIL में सरकारी नौकरी का मौका, जल्द करें आवेदन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: admin