अप्रैल 25, 2018

25 हजार प्रधानाचार्य व शिक्षकों की होगी भर्ती यूपी के सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाचार्यो के 90 फीसद पद खाली,

25 हजार प्रधानाचार्य व शिक्षकों की होगी भर्ती यूपी के सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाचार्यो के 90 फीसद पद खाली,

प्रधानाचार्य भर्ती उत्तर प्रदेश 2018 – प्रधानाचार्यो के 90 फीसद पद खाली: 25 हजार प्रधानाचार्य व शिक्षकों की होगी भर्ती यूपी के सहायता प्राप्त स्कूलों में, प्रदेश के 4500 से अधिक माध्यमिक कालेजों में प्रधानाचार्यो के 90 फीसद खाली पड़े हैं

जरूरी है कि शिक्षकों की नियुक्तियां करने से पहले संस्था प्रधान के पदों पर तेजी से भर्ती की जाए। प्रदेश में 4328 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 1498, प्रवक्ता के 7086 और सहायक अध्यापक के 29475 पद रिक्त हैं। स्कूलों में बड़ी संख्या में पद रिक्त होने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

प्रधानाचार्य भर्ती उत्तर प्रदेश 2018 – शिक्षण कार्य हो रहा प्रभावित

प्रधानाचार्य भर्ती उत्तर प्रदेश

पद- स्वीकृत / कार्यरत / रिक्त / अधियाचन

प्रधानाचार्य- 4328 / 1387 / 1498 / 1287


सहायक शिक्षक- 69662/ 40108 / 29475 / 19867


प्रवक्ता- 21736/ 14599/ 7086 / 3972


महत्वपूर्ण निर्देश: आपको यह अप्लाई करने से पहले जरूरी है कि फुल नोटिफिकेशन / विज्ञापन पढ़ लें।

निवेदन –
आप सभी अनुरोध से निवेदन है कि इस लिंक प्रधानाचार्य भर्ती उत्तर प्रदेश 2018 को अपने दोस्तों को वाट्स एप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और उनको भी अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।

25 हजार प्रधानाचार्य व शिक्षकों की होगी भर्ती यूपी के सहायता प्राप्त स्कूलों में प्रधानाचार्यो के 90 फीसद पद खाली, Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Editor