उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने
सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) के
10,768 पदों पर नियुक्ति करने के लिए आवेदन
मांगे हैं |इन पदों के लिए 16 अप्रैल तक आवेदन
कर सकते हैं |
●पद नाम : सहायक अध्यापक
●कुल पद : 10,768
●योग्यता : सभी पदों के लिए स्नातक स्तर की
डिग्री के साथ बी.एड. होना आवश्यक हैं
●आयु सीमा : 40वर्ष से अधिक नहीं होनी
चाहिए |
●आवेदन शुल्क : सामान्य एवं ओबीसी
उम्मीदवारों के लिए 125 रूपये | अन्य श्रेणी के
उम्मीदवारों के लिए 65 रुपये |
●चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित
परीक्षा के आधार पर किया जायेगा |
●वेतनमान : 44,900 - 1,42,400 रुपये |
●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :
16 अप्रैल 2018