लखनऊ मेट्रो में होंगी 386 पदों पर भर्तियां, मंगलवार से प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी,www.lmrcl.com पर सूचना होगी अपलोड,
एनबीटी संवाददाता, लखनऊ लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एलएमआरसी) जल्द ही 386 पदों पर भर्तियां करेगा। इनमें ज्यादातर पद मैनेजर, इंजिनियर और आईटी प्रफेशनल्स के हैं। मेट्रो के एमडी कुमार केशव ने गुरुवार को बताया कि एलएमआरसी बोर्ड ने इन भर्तियों की मंजूरी दे दी है। आवेदन से जुड़ी जानकारियां सोमवार शाम तक एलएमआरसी की वेबसाइट www.lmrcl.com पर अपलोड कर दी जाएंगी। भर्ती की कवायद मंगलवार से शुरू करने की तैयारी है।
इसमें से 348 नई भर्तियां चारबाग से मुंशीपुलिया रूट के लिए होनी हैं। अमौसी से चारबाग रूट के लिए 38 पद पहले से खाली हैं। ये पद भी भरे जाएंगे। इनमें असिस्टेंट मैनेजर- सिविल, इलेक्ट्रिकल, एस ऐंड टी, आर्किटेक्ट, एचआर, ऑपरेशन, आईटी, वित्त, पब्लिक रिलेशन, असिस्टेंट कंपनी सेक्रेटरी, एससीटीओ, सीआरए, जूनियर इंजिनियर-सिविल, इलेक्ट्रिकल, एस ऐंड टी, पब्लिक रिलेशन असिस्टेंट, अकाउंट असिस्टेंट, ऑफिस असिस्टेंट एचआर, मेंटेनर सिविल, मेंटेनर-इलेक्ट्रिकल और मेंटेनर-एस ऐंड टी के पद हैं।•