● Jobs Details : वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (WII) द्वारा रिसर्च बायोलोजिस्ट, सीनियर बायोलोजिस्ट के 59 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 दिसम्बर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाइट www.wii.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाए जा सकते हैं।
● पद विवरण-
रिसर्च बायोलॉजिस्ट- 50 पद
सीनियर बायोलॉजिस्ट- 9 पद
● कुल पद- 59
● अधिकारिक वेबसाइट- www.wii.gov.in
● शैक्षणिक योग्यता- B.E./ B.Tech./ B.Sc./ M.Sc.
● आयु सीमा- 18 से 35 वर्ष
● नौकरी स्थान- उत्तराखंड
● वेतन-
रिसर्च बायोलॉजिस्ट- 28000/-
सीनियर बायोलॉजिस्ट- 25000/-
● आवेदन फीस-
For General/ OBC Candidates- 750/-
For SC/ ST Candidates- 100/-
● Selection Process : चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
● Important Dates - महत्त्वपूर्ण तिथियाँ-
ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट- 15 दिसम्बर 2017
● How to Apply ? कैसे आवेदन करें-
वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया में उक्त पदों पर उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से 15 दिसम्बर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना देखें। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विभाग की अधिकारिक वेबसाइट www.wii.gov.in पर जाएँ।