बिहार लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के 86 पदों
पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं |
ये नियुक्तियां राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग
के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों में
विभिन्न विषयों के लिए की जाएंगी | इन पदों पर
आरक्षण से जुड़े सभी लाभ केवल राज्य के मूल
निवासियों को प्राप्त होगा |
◆योग्यता: बीएएमएस ( बैचलर ऑफ
आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी ) की डिग्री
प्राप्त हो | संबंधित विषय में पीजी डिग्री हो |
• साथ ही अनिवार्य इंटर्नशिप पूरी की हो |
•बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा
परिषद, बिहार, पटना में अद्यतन निबंधन होना
चाहिए | इसके अलावा आयुर्वेदिक में स्नाकोत्तर
योग्यता परिषद के राज्य में पंजीकरण होना
चाहिए |
◆ आयु सीमा: न्यूनतम 27 वर्ष और अधिकतम
45 वर्ष हो |
◆आवेदन शुल्क: बिहार के अनारक्षित वर्ग एवं
अन्य राज्यों के सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए
150 रुपये, इसमें 50 रुपये बैंक चार्ज भी
शामिल हैं | केवल बिहार राज्य के एससी/
एसटी एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग
अभ्यर्थियों के लिए 75 रुपये,इसमें बैंक चार्ज
भी शामिल है |
◆डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे:24
अक्टूबर 2017 ( शाम 05 :00 बजे तक )
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक
वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें