अक्तूबर 16, 2017

यूपीपीसीएल ने एआरओ व एपीएस के 80 पदों पर करेगीं भर्ती

उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) ने

सहायक समीक्षा अधिकारी व सहायक निजी

सचिव के कुल 80 पदों के लिए आवेदन

आमंत्रित किए हैं | इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त पदों

के लिए आवेदन कर सकते हैं |

◆कुल पद : 80 पद

◆पद का नाम : 1- सहायक समीक्षा अधिकारी

    ( 66 पद )

   2- सहायक निजी सचिव (14 पद)

◆योग्‍यता : स्नातक के साथ कम्प्यूटर पर हिंदी

    में टाइपिंग स्पीड 30 शब्‍द प्र‍ति मिनट।

◆वेतन : 9300-34800 प्लस ग्रेड पे 4200 (01

  पोस्‍ट) और 9300-34800 प्लस ग्रेड पे 4800

  (पोस्ट 02) रूपये प्रति माह।

◆आवेदन शुल्क : उत्तर प्रदेश के एससी / एसटी

  उम्मीदवारों को 600 और 900 रुपये अन्य

  उम्मीदवारों को नेट बैंकिंग का उपयोग कर या

  वीजा / मास्टर क्रेडिट / डेबिट कार्ड या

एसबीआई चालान के माध्‍यम से भुगतान करना

होगा।

◆ चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा कंप्यूटर

  आधारित टेस्ट (सीबीटी) और टाइपिंग टेस्ट

  पर चयन किया जाएगा।

◆ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :  

    23 अक्टूबर 2017

◆ आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि :08

  अक्टूबर 2017 से 24 अक्टूबर 2017  लिखित

◆ परीक्षा की तिथि : नवंबर 2017  

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें

यूपीपीसीएल ने एआरओ व एपीएस के 80 पदों पर करेगीं भर्ती Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Unknown