इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (आईटीबीपी)
ने हेड कॉन्स्टेबल पद पर कुल 62 रिक्तियां
निकाली हैं | महिला और पुरूष, दोनों
उम्मीदवार इस पद पर के लिए ऑनलाइन
आवेदन कर सकते हैं | आवेदन फॉर्म भरने की
तिथि 13 नवंबर 2017 हैं|
●पद नाम: हेड कॉन्स्टेबल
●कुल पद: 62
●योग्यता:मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से
12वीं की परीक्षा पास की हो | साथ ही इंग्लिश
टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी
टाइपिंग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो |
●आयु सीमा:न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम
25 वर्ष|
●वेतनमान:25,500 से 81,100 रुपये | साथ ही
अन्य भत्ते भी मिलेंगे |
●आवेदन शुल्क: 100 रुपये | शुल्क का
भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे सिस्टम के
जरिए किया जा सकता है | एससी,एसटी, और
महिला आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क दे नहीं
हैं|
●ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 13
नवंबर2 2017 |