नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा 2017 के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है ।
यह परीक्षा 13 अगस्त,2017 को हुई थी ।
जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है अब उन्हें इंटरव्यू/ पर्सनालिटी टेस्ट देना होगा । योग्य उम्मीदवारों को एक विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) भरना होगा जो यूपीएससी की वेबसाइट पर 14 सितंबर, 2017 से उपलब्ध होगा ।
यह आवेदन पत्र 26 सितंबर, 2017 की शाम 6:00 बजे तक भरा जा सकेगा ।
विस्तृत आवेदन पत्र (डीएएफ) के साथ-साथ उम्मीदवारों को अपने संबंधित प्रमाण पत्रों की स्कैन की गई प्रतियां भी अपलोड करनी होंगी । योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए अक्टूबर में बुलाया जाएगा ।
इंटरव्यू की सही तारीख उम्मीदवार को ई-मेल के जरिए बताई जाएगी । इसके अलावा यूपीएससी की बेवसाइड पर उपलब्ध करा दी जाएगी ।
जो उम्मीदवार परीक्षा पास नहीं कर पाए उन्हें उनकी मार्कशीट संयुक्त मेडिकल सेवा परीक्षा के अंतिम परिणाम घोषित करने के बाद उपलब्ध करा दी जाएगी ।
परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और जन्म तिथि के आधार पर अपनी मार्कशीट वेबसाइट पर देख सकते हैं । मार्कशीट की हार्ड कॉपी आयोग को एक आवदेन करने के बाद हासिल की जा सकती है ।
◆ परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट अथवा यहीं क्लिक करें