जनवरी 03, 2017

बैंक मित्र बनकर कमाएं पैसा,जानिए कैसे ?

आप चाहे युवा हों या रिटायर्ड एम्पलाई अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो यह जॉब आपके लिए है। प्रधानमंत्री जनधन योजना से जुड़कर यानी बैंक मित्र बनकर आप पैसा कमा सकते हैं।

बैंक मित्र को न्यूनतम 5000 रुपए का फिक्सड वेतन मिलेगा, इसके अलावा खातों में लेन-देन पर अलग से कमीशन भी मिलेगा। साथ ही बैंक मित्र के लिए अलग के एक कर्ज स्कीम भी तैयार की गई है। इसमें उसे कंप्यूटर, वाहन आदि के लिए कर्ज भी बैंक देगा।

👉क्या योग्यता चाहिए?

कोई भी व्यस्क व्यक्ति बैंक मित्र बन सकता है। इसके अलावा सेवानिवृत हो चुके बैंक कर्मचारी, शिक्षक, बैंक, सेना के व्यक्ति भी इसके लिए पात्र होंगे।

साथ ही केमिस्ट शॉप, किराना शॉप, पेट्रोल पंप, स्वयं सहायता समूह, पीसीओ, कॉमन सर्विस सेंटर आदि भी बैंक मित्र बन सकेंगे।

बैंक मित्र के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी शाखा में संपर्क करे।

👉यह काम होगा बैंक मित्र का-

🎯प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बचत और दूसरी सुविधाओं के बारे में लोगों को शिक्षित करना और जागरूकता फैलाना।

🎯 सेविंग्स और लोन सम्बंधित बातों की सलाह देना।
ग्राहकों की पहचान करना।

🎯प्राथमिक जानकारी, आंकड़ें इकट्ठा करना, फॉर्म को संभालकर रखना,

🎯लोगों द्वारा दी गई जानकारी की जांच करना और लोगों द्वारा दी गई राशि को संभल कर जमा करवाना।

🎯आवेदन और खातों से सम्बंधित फॉर्म भरना।

🎯राशि का समय पर भुगतान और जमा करने का कार्य।

🎯किसी की तरफ से आया हुआ पैसा सही हांथों तक पहुचना और उसकी रसीद बनाने का काम।

🎯खातों और अन्य सुविधाओं से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाना।

बैंक मित्र बनकर कमाएं पैसा,जानिए कैसे ? Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Editor