जनवरी 03, 2017

सिर्फ 4 स्टेप में अपने नाम से डाउनलोड करें आधार कार्ड अगर आप चाहें तो सिर्फ अपने नाम से ही आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए कैसे ?

नई दिल्ली। कई बार ऐसा होता है कि लोग आधार कार्ड ऑनलाइन डाउलोड करना चाहते हैं या फिर उसका स्टेटस जानना चाहते हैं,

लेकिन वह इनरोलमेंट नंबर या रसीद खो चुके होते हैं। ऐसी स्थिति में उनके सामने एक बड़ी समस्या यह होती है कि आखिर वह अपने आधार कार्ड का स्टेटस कैसे जानें या फिर उसे ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें।

आपको बता दें कि अगर आपने आधार कार्ड की रसीद खो दी है या फिर आपको आधार कार्ड का नंबर नहीं पता है तो भी आप सिर्फ अपने नाम से ही आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कैसे किया जा सकता है ऐसा।

 👉पहला स्टेप :
   
सबसे पहले इस लिंक (https://resident.uidai.net.in/find-uid-eid) पर क्लिक करें। आपके सामने एक विंडो खुलेगी,

जिस पर You want to receive your lost: के तहत दो विकल्प दिए गए होंगे।
पहले Aadhaar No (UID) और
दूसरा Enrolment No (EID). इनमें से किसी एक को चुनें।

   
👉दूसरा स्टेप :

इसके बाद पेज में नीचे की तरफ मांगी गई सभी जानकारियां भरें। यहां आपसे नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।

इसके बाद पेज पर दिख रहे सिक्योरिटी कोड को बॉक्स में भरें और वन टाइम पासवर्ड अपने मोबाइल पर पाने के लिए Get OTP पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके पास एक वन टाइम पासवर्ड आ जाएगा, जिसे नीचे दिए गए बॉक्स में भरकर Verify OTP पर क्लिक करें।

जैसे ही आपका वन टाइम पासवर्ड वेरिफाई होगा, आपके मोबाइल पर Aadhaar No (UID) या Enrolment No (EID) भेज दिया जाएगा।

👉तीसरा स्टेप :

Aadhaar No (UID) या Enrolment No (EID) मिलने के बाद इस लिंक पर (https://eaadhaar.uidai.gov.in/) क्लिक करें।

आपके सामने जो पेज खुले उस पर Aadhaar No (UID) या Enrolment No (EID) भरें। इसके बाद अपना पूरा नाम,पिन कोड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें। स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सिक्योरिटी कोड को बॉक्स में भरें और Get OTP पर क्लिक करें।

👉चौथा स्टेप :

कुछ ही समय में आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड भेज दिया जाएगा, जिसे नीचे भरकर Validate and Download पर क्लिक करें।

क्लिक करने के कुछ ही सेकेंड में आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।जैसे ही आप अपने आधार कार्ड को खोलना चाहेंगे तो वह एक पासवर्ड मांगेगा।

यहां पर आपको अपना पिन कोड डालना होगा, जो आपने आधार कार्ड की जानकारी देते वक्त डाला था। जैसे ही आप पिन कोड डालेंगे तो आपका आधार कार्ड खुल जाएगा, जिसे आप प्रिंट करवा सकते हैं।

सिर्फ 4 स्टेप में अपने नाम से डाउनलोड करें आधार कार्ड अगर आप चाहें तो सिर्फ अपने नाम से ही आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। जानिए कैसे ? Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Editor