रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किए एनटीपीसी-2016 के नतीजे, जानिए रिजल्ट

नई दिल्ली। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा 2016 स्टेज-1 के नतीजे जारी कर दिए हैं। करीब 54 लाख उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी जिनमें से लगभग 3 लाख परीक्षार्थियों ने प्रथम चरण की परीक्षा में सफलता पाई है।

लंबे समय के इंतजार के बाद पहले चरण की परीक्षा के परिणाम आए हैं। पहले चरण की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी अब दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। दूसरे चरण की परीक्षा फरवरी-मार्च 2017 में होगी।

आरआरबी का कहना है कि दूसरे चरण में 120 मिनट का पेपर होगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, अरिथमेटिक, जेनरल इंटेलीजेंस और रिजनिंग के सवाल होंगे।

📢रेलवे भर्ती रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

सभी जोनों के परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने जोन के अनुसार रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट  पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। ये रिजल्ट 23 दिसंबर तक ही वेबसाइट पर रहेंगे।

इस भर्ती के लिए दिसंबर 2015 में विज्ञापन दिया गया था। जिसमें असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, क्लर्क, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, अप्रेंटाइस, जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट के पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने