जनवरी 12, 2017

144 वरिष्ठ निवासी सरकारी भर्तियां 2017,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,(AIIMS)भुवनेश्वर में भर्ती,

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,भुवनेश्वर ने विभिन्न पूर्व नैदानिक, पैरा नैदानिक ​​और नैदानिक ​​विभागों में 144 वरिष्ठ निवासियों के पद के लिए अधिसूचना जारी की है।इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

👉आवेदन सं  (Application No.) –AIIMS /BBS/Dean/SR/49-A/

👉रिक्त पद का नाम (Name of Vacancies) – वरिष्ठ निवासी

👉रिक्त पदों की संख्या (Number of Vacancies) – 144 पद

👉शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification) – उम्मीदवार को स्नातकोत्तर मेडिकल डिग्री अर्थात होना चाहिए। एमडी / एमएस / डीएनबी / डीएम / M.Ch अपने संबंधित विषयों एमसीआई / संस्थान राष्ट्रीय महत्व के द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

👉आयु सीमा (Age Limit) – 33 वर्ष (31.01.2017 के आधार पर)

👉वेतन (Pay Scale) – Rs. 15600-39100 / –

👉आवेदन शुल्क ( Application Fee) – सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 1000 / – रु. और 500 / – रु. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए तथा भुगतान एनईएफटी के माध्यम से होगा.

👉आवेदन करने का तरीका ( How to Apply) – इच्छुक उम्मीदवार 31.01.2017 से पहले से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।

👉ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निर्देश (Instructions to Apply Online) –

 ◆उम्मीदवार एम्स भुवनेश्वर के माध्यम से लॉग ऑन करें.
 ◆उम्मीदवार वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान पूर्वक पढ़ें. पूर्ण जानकारी के साथ ऑनलाइन फार्म भरें।
 ◆सभी योग्यता प्रमाण पत्र डिग्री कि स्कैन होना चाहिए.
 ◆आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पासपोर्ट साइज कलर फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करा के रख ले.
 ◆उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फार्म के प्रिंट आउट की एक फोटो कॉपी अपने पास रख ले.

👉आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date for Application) – 31.01.2017

👉नौकरी स्थान (Job Location) – दुमदुमा (ओडिशा)

📢ऑनलाइन आवेदन क्लिक कर डाउनलोड करें

👉आवेदन का पूर्ण विवरण तथा जानकारी के लिए क्लिक करें

144 वरिष्ठ निवासी सरकारी भर्तियां 2017,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,(AIIMS)भुवनेश्वर में भर्ती, Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Editor