अक्टूबर 13, 2016

युवाओं को स्वरोजगार की योजना ने पकड़ी रफ्तार, 15 नवंबर तक लाभार्थियों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य

युवाओं को स्वरोजगार देने की मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी ‘समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना’ को लेकर शासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।

शासन ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र को
निर्देशित किया है कि 15 नवंबर तक चयनित लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल जाना चाहिए। इसमें हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार ने समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना की इस वर्ष से शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत उद्योग स्थापना के लिए 25 लाख और सेवा क्षेत्र में इकाई स्थापना के लिए 10 लाख रुपये तक का ऋण दिया जाना है।

योजना के लिए जून माह के अंत में आवेदन पत्र मांगे गए थे। अगस्त में साक्षात्कार हुए थे। पहले चरण में 21 चयनित लाभार्थियों की ऋण पत्रवलियां बैंक से स्वीकृत हो चुकी है। दूसरे चरण के लिए साक्षात्कार हो चुके हैं। इस सप्ताह में इनकी ऋण पत्रवलियां बैंकों को भेज दी जाएंगी।

युवाओं को स्वरोजगार की योजना ने पकड़ी रफ्तार, 15 नवंबर तक लाभार्थियों को योजना का लाभ देने का लक्ष्य Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Editor