हिमाचल प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड ( HPSSSB
Hamirpur) द्वारा इंजिनियर, शिक्षक, लाईनमैन, स्टैनो, ऑफिसर व कई अन्य पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार दिनांक 18 मार्च 2015 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के प्रारूप हिमाचल प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
⛺पद विवरण-
●कुल पद- 523
★जूनियर इंजिनियर- 30 पद
★जूनियर ड्राफ्ट्समैन सिविल- 53 पद
★टीजीटी आर्ट्स- 3 पद
★टीजीटी नॉन मेेडिकल- 1 पद
★टीजीटी मेडिकल- 20 पद
★कंप्यूटर ऑपरेटर- 32 पद
★जूनियर कैमरामैन- 2 पद
★मैनूअल असिस्टेंट- 3 पद
★सीनियर असिस्टेंट- 2 पद
★जूनियर ऑडिटर- 6 पद
★जूनियर इजिनियर इलेक्ट्रिकल- 64 पद
★सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर- 4 पद
★हवलदार इंस्ट्रक्टर- 11 पद
★लाईनमैन- 34 पद
★इलेक्ट्रिशियन- 16 पद
★स्टेनो टाईपिस्ट- 3 पद
★सुपरवाईजर- 69 पद
★वेविंग मास्टर- 2 पद
★प्रिजरवेशन असिस्टेंट- 1 पद
★सुपरिंटेंडेट अकाउंट डिवीजन- 5 पद
★लेडी विलेज डेवलपमेंट कॉओर्डिनेटर- 10 पद
★जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर- 1 पद
★लैब टेक्नीशियन आयुर्वेद- 1 पद
★फिशरीज़ ऑफिसर- 3 पद
★प्रेस डफ्ट्री- 2 पद
★मेल मल्टीपरपज़ हेल्थ वर्कर- 89 पद
★क्लर्क- 4 पद
★क्लर्क सिविल सप्लाई- 31 पद
★जूनियर ड्राफ्ट्समैन- 4 पद
★मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर- 4 पद
★ऑपरेशन थियेटर सहायक आयुर्वेद- 1 पद
★कंप्यूटर असिस्टेंट- 1 पद
★जूनियर ऑफिस असिस्टेंट- 6 पद
★माउंटेनियरिंग इंस्ट्रक्टर- 2 पद
★वॉटर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर- 1 पद
★स्की इंस्ट्रक्टर- 1 पद
★माउंटेनियरिंग सुपरवाईज़र- 1 पद
⛺शैक्षणिक योग्यता-
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/
संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ स्नातक/ बीए/ बीकॉम/ बीएससी/
एमएससी अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
⛺आयु सीमा-
उम्मीदवारों की आयु पद के अनुसार क्रमश: 18 से 45 वर्ष तथा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। विस्त़ृत विवरण के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञापन देखें।
⛺चयन प्रकिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ साक्षात्कार के माध्यम से
किया जाएगा।
⛺कैसे आवेदन करें-
हिमाचल प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड में उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन पत्र को भरकर हिमाचल प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड को निर्देशित पते पर अंतिम तारीख तक भेजें।