कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी), नई दिल्ली ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली 'और उसके संस्थानों के विभिन्न विभागों/विषयों में उप महानिदेशक एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 18 अगस्त 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.
उप महानिदेशक एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार को सम्बन्धित विषय विशेषज्ञता में डाक्टरल की डिग्री होनी आवश्यक है.
👉साथ ही साथ पद से सम्बन्धित क्षेत्र में प्रासंगिक अनुभव होना आवश्यक है जो इस प्रकार है-
उप महानिदेशक/निदेशक(आईसीएआर हैदराबाद/आईसीएआर)- 8 वर्ष
निदेशक- 05 वर्ष
परियोजना समन्वयक: 03 वर्ष
प्रभाग प्रमुख: 02 वर्ष
👉महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 18 अगस्त 2016
दूर दराज क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि- 02 सितम्बर 2016.
रिक्ति विवरण:
1. उप महानिदेशक - 02 पद.
2. निदेशक - 12 पद.
3. परियोजना समन्वयक - 02 पद.
4. प्रभाग प्रमुख - 12 पद.
👉आयु सीमा:
सामान्य- आवेदन की अंतिम तिथि तक उम्मीदवार की आयु 60 वर्ष पूरी हो गयी हो. कौंसिल के नियमानुसार सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष है.
अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छुट दी जाएगी.
👉आवेदन शुल्क:
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अन्य के लिए- 500 रुपया डिमांड ड्राफ्ट के रूप में.
विदेश के उम्मीदवारों के लिए- यूएस $ 50
अन्य पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य श्रेणी- आवेदन शुल्क से छुट.
👉चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवार का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
👉आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 18 अगस्त 2016 तक या इससे पहले इन पदों हेतु अपना आवेदन पत्र इस पते पर भेज सकते हैं- सचिव, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी), कृषि अनुसंधान भवन - द्वितीय, पूसा, नई दिल्ली. दूर दराज क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए यह तिथि 2 सितम्बर 2016 तक है.