रोडवेज में संविदा पर चालकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से रिक्त चल रहे चालकों की भर्ती के लिए रोडवेज ने नियुक्ति संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश भर में रोडवेज की ओर से 1931 चालकों की भर्ती संविदा पर होगी। इलाहाबाद में 86 चालकों की भर्ती रोडवेज संविदा पर करेगा।
रोडवेज में लंबे समय से चालकों के सैकड़ों पद रिक्त
चल रहे हैं। इसका असर बसों के संचालन पर भी पड़ा
है। प्रदेश में सबसे ज्यादा चालकों की कमी बरेली
क्षेत्र में है।
इसके अलावा आगरा, सहारनपुर, नोएडा, इलाहाबाद, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ में
भी चालकों के ढेरों पद रिक्त हैं। चालकों की कमी को देखते हुए लखनऊ स्थित परिवहन निगम मुख्यालय ने रोडवेज में चालकों।की भर्ती संबंधी प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की है। यूपी रोडवेज ने सूबे के 20 परिक्षेत्रों में संविदा पर 1931 चालकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है।
🎯इलाहाबाद में कुल 86 चालकों की भर्ती
प्रक्रिया रोडवेज करेगा। इसके अलावा बरेली
परिक्षेत्र में 305, मुरादाबाद में 162, सहारनपुर में
150, आगरा में 162, गाजियाबाद में 134, लखनऊ
में 88 चालकों की भर्ती रोडवेज करेगा।
नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता
कक्षा आठ निर्धारित की गई है। साथ ही भारी
वाहन चलाने का कम से कम दो वर्ष का अनुभव भी
अभ्यर्थी के पास होना चाहिए।
इस बारे में इलाहाबाद परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ.
हरिशचंद्र यादव का कहना है कि संविदा
चालकों का प्रथम ड्राइविंग टेस्ट संबंधित
क्षेत्रीय कार्यशाला में होगा।
इसके बाद दूसरा ड्राइवर टेस्ट प्रशिक्षण संस्थान
कानपुर में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि
अगर हर एक कार्यदिवस में न्यूनतम आठ अभ्यर्थी
भी पहुंचेंगे तो उनका ड्राइविंग टेस्ट ले लिया
जाएगा।